Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: जश्ने ईद मिलादुन्नबी आमदे रसूल सल्लल्लाहो अलैहेवसल्लम का 12 रोज़ा हुआ संपन्न 

- Photo by :

मध्य प्रदेश  Published by: Riyaz Mohammad Khan , Date: 03/09/2025 04:04:08 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Riyaz Mohammad Khan ,
  • Date:
  • 03/09/2025 04:04:08 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: जश्ने ईद मिलादुन्नबी आमदे रसूल सल्लल्लाहो अलैहेवसल्लम का 12 रोज़ा पोग्राम मुस्लिम पंच की सरपस्ती में मुअनकीद नूरी गार्डन में किया गया प्रोग्राम का आगाज ईशा की नमाज के बाद में क़ुरान पाक की तिलावत से किया जा रहा है। 

विस्तार

मध्य प्रदेश: जश्ने ईद मिलादुन्नबी आमदे रसूल सल्लल्लाहो अलैहेवसल्लम का 12 रोज़ा पोग्राम मुस्लिम पंच की सरपस्ती में मुअनकीद नूरी गार्डन में किया गया प्रोग्राम का आगाज ईशा की नमाज के बाद में क़ुरान पाक की तिलावत से किया जा रहा है। औलमा इकराम अपने खुबसूरत अंदाज़ में विलादत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहेवसल्लम का नूरानी बयान फरमा रहे हैं सभी औलमा इकराम ने हर रात में अलग अलग बयान किया गया है। 

मुक़र्रिर खुसूसी पैशी इमाम जनाब मौलाना इस्माईल बरकाती साहब,मुकर्रिर खुसूसी नायब इमाम जनाब हाफ़िज़ क़री हसन रिजवी साहब, मुक़र्रिर खुसूसी जनाब मौलाना हाफीज़ क़ारी गुलाम मोहम्मद साहब खतीबो इमाम झाबुआ मध्य प्रदेश,दो रात में अलग अलग मदरसा मुस्तफाइया के होन हार छोटे बड़े बच्चे एवं बच्चियों का दिनी प्रोग्राम सवाल जवाब, नते पाक, रसूल सल्लल्लाहो अलैहेवसल्लम की विलादत का बयान, फरमा और भी इस्लाम के बारे में बताया गया, मेहमाने खुसूसी उदयपुर राजस्थान से तशरीफ़ लाए नाअत खां, जनाब अबु तुर्राब बरकाती साहब ने अपने खुबसूरत अंदाज़ में नाते पाक सल्लल्लाहो अलैहेवसल्लम व मनकबत सुनाई गई, मेहमाने खुसूसी मध्य प्रदेश के धार जिले  से तशरीफ़ लाए नाअत खां जनाब आरिफ बरकाती साहब ने भी अपने खुबसूरत अंदाज़ में नाते पाक व मनकबत सुनाई गई, मेहमाने खुसूसी देवास मध्य प्रदेश से तशरीफ़ लाए जनाब मौलाना शाहिद रज़ आज़मी साहब ने अपने नूरानी बयान में सिरते मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहेवसल्लम का तफसील से बयान किया गया प्रोग्राम सुनें के लिए  काफी तादात में सामज जन शरीक हो रहें हैं। 

सदर जनाब हश्मतुल्लाह खान पठान जनाब हाफ़िज़ वसीम साहब हाजी मोहम्मद अकबर खान हाजी गुलाम कादर खान हाजी मोहम्मद सलीम खान एडवोकेट हाजी शाहिद खान निजामी मौलाना रहीमुद्दीन साहब ,अताउल्लाह खान ,मोहम्मद ताहिर खान टेलर,जाकिर शेख टेलर, इसूफ भाई छीपा, सलाम भाई छीपा, खलीलुल्लाह खान, रिज़वान खान, शेरदिल पठान, भूरू उस्ताद व अन्य नौजवान बुजुर्ग मर्द  व ख़्वातीन बच्चे व बच्चियां शामिल हो रहे हैं व ख़्वातिनो व बच्चियां के लिए बैठने का इंतजाम अलग किया गया है। 

प्रोग्राम अल्लाह ताला के नेक बंदों की जानिब से अपने मरहूम व तमाम मरहूम के इसाले सबाब के लिए करवाया जा रहा है प्रोग्राम के बाद में सलातो सलाम व फातेहा पढ़कर कर अपने शहर व देश में खुश हाली अमन चैन व भाई चारे के लिए दुआ मांगी जा रही है